एटा, जून 27 -- गुरुवार शाम पांच बजे आगरा रोड स्थित मेट्रो हॉस्पिटल पर लोहाखार के छह वर्षीय बालक मौत हो गई। बालक की मौत से गुस्साए परिवार के लोगों ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया। हंगामा होने की सूचना पर पहुंची कोतवाली नगर पुलिस ने देररात बच्चे का शव अस्पताल से हटाकर पोस्टमार्टम गृह पर भिजवाया। उसके बाद जाकर हंगामा कम हुआ। शुक्रवार सुबह से फिर से परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर अस्पताल संचालक पर गंभीर आरोप लगाये। पोस्टमार्टम गृह पर मौजूद लोहाखार निवासी शिशुपाल सिंह ने बताया कि 21 जून को उनका छह वर्षीय पुत्र शशिकांत गिर गया। इससे उसके सिर में चोट लग गई। चोट लगने पर उन्होंने उसको 23 जून की रात में आगरा रोड स्थित मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां पर अस्पताल संचालक शैलेन्द्र ने उनको बच्चे को ठीक करने का आश्वासन दिया था। उन्होंने बताया कि स...