नोएडा, मई 28 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-24 थाना क्षेत्र स्थित सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन परिसर में मंगलवार रात रखे संदिग्ध बैग की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना पर बम निरोधक दस्ता की टीम के साथ पहुंची पुलिस ने जांच कराई तो किसी यात्री का कपड़ों से भरा बैग छूट गया था। जांच के दौरान बैग में कपड़े मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। ब्लू लाइन मेट्रो के सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन परिसर में मंगलवार रात किसी व्यक्ति को एक संदिग्ध बैग दिखाई दिया। उसने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। बैग में कोई आपत्तिजनक वस्तु होने की आशंका व्यक्त की। मामला मेट्रो स्टेशन से जुड़ा होने पर पुलिस विभाग में अफरातफरी मच गई। मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा में लगी सीआईएसएफ की टीम भी सक्रिय हो गई। पुलिस की टीम बम निरोधक दस्ता के साथ पहुंची। मेट्रो स्टेशन के सभी गेट बंद कर...