कानपुर, नवम्बर 2 -- फोटो- कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हुआ शो योर टैलेंट के तहत कार्यक्रम कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कानपुर सेंट्रल मेट्रो स्टेशन पर रविवार को 'शो योर टैलेंट' के तहत हिंदीवाला संस्था के सहयोग से काव्य पाठ हुआ। इसमें नवोदित रचनाकारों ने मंच साझा किया। इसमें श्रोताओं और यात्रियों ने खूब आनंद लिया। डॉ. दिव्यांशु पांडेय ने कविता 'चांद ने भी नजर छुपाकर कहा, मैं चमक बस रहा चांदनी के लिए' सुनाकर तालियां बटोरीं। करतल किशोर ने 'सुख पल दो पल में बूढ़ा हो जाता है, दुःख की दुल्हन नई नवेली रहती है' जैसी पंक्तियां श्रोताओं के मन में गूंजती रहीं। अतुल फर्रुखाबाद 'दिल गम से लड़ने की हिम्मत करते रहिए, खुश रहिए और मोहब्बत करते रहिए' सुनाकर माहौल में ऊर्जा भर दी। शुभम तिवारी ने 'ये दुनिया जाने क्या क्या चाहती है, मगर मीरा तो कान्हा चाहती है' का भाव...