लखनऊ, जुलाई 11 -- लखनऊ। एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन पर एक यात्री का छूटा हुआ बैग लौटाया गया। बैग में 11,600 रुपये, आईपाड, पासपोर्ट सहित अन्य दस्तावेज थे। मेट्रो कर्मियों की सजगता से यह बैग यात्री को वापस मिल सका। सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन फ्रिस्किंग प्वाइंट पर शुक्रवार की सुबह 8:45 बजे सुरक्षा कर्मी को काले रंग का एक बैग मिला। बैग में 11,600 रुपये नगद, एक आईपाड, पासपोर्ट, पर्स, पॉवर बैंक और चश्मा था। सुरक्षा कर्मी ने स्टेशन कंट्रोलर के पास जमा कराया। सुबह 09:50 बजे बैग को लेने के लिए मेट्रो यात्री आए। स्टेशन कंट्रोलर ने आवश्यक कार्रवाई के बाद बैग सुरक्षित वापस कर दिया। लखनऊ मेट्रो की 5 सितंबर 2017 को कमर्शियल सेवाएं शुरू होने के बाद से अब तक लॉस्ट एंड फाउंड सेल ने करीब 45 लाख कैश, करीब 35 लाख की ज्वैलरी, 810 मोबाइल, 210 लैपटॉप यात्रियों को...