आगरा, अक्टूबर 22 -- आगरा मेट्रो की स्मार्ट प्रणाली यात्रियों के काम आ रही है। स्टेशन परिसर व ट्रेन में लगे सीसीटीवी कैमरे यात्रियों का खोया सामान आसानी से प्राप्त करवा रहे हैं। मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन पर बुधवार को एक महिला यात्री का बैग छूट गया था। जिसे सुरक्षित लौटाया गया है। बैग में कीमती सामान था। बता दें कि उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मेट्रो परिसर और मेट्रो के कोने-कोने को सीसीटीवी कैमरे से कैद किया है। एआई से लैस कैमरे लगे हैं। प्रत्येक स्टेशन पर 50 से 60 सीसीटीवी कैमरे हैं और ट्रेनों में 24 कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों पर कंट्रोल रूम से नजर रखी जाती है। इनकी खासियत है कि स्टेशन या मेट्रो में लावारिस बैग देखते हैं तो कंट्रोल रूम को स्वत: ही मैसेज फॉरवर्ड कर देते हैं। बुधवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ है। मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन...