फरीदाबाद, नवम्बर 19 -- मेट्रो स्टेशन परिसर में लावारिस बैग मिलने से अफरा-तफरी मची -बैग में कपड़े और प्लास-पेचकस मिले बल्लभगढ़। शहीद राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन परिसर में तीन लावारिस बैग पड़े हाेने से अफरा-तफरी मच गई। सीआईएसएफ के खोजी कुत्तों ने भीजांच की। बाद में जब बैग मालिक पहुंचा तो पुलिस ने राहत की सांस ली। जांच के दौरान बैग में कपड़े और प्लास-पेचकस निकले। बुधवार दोपहर करीब 1:00 बजे किसी ने पुलिस को सूचित किया कि शहीद राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन परिसर में तीन लावारिस बैग पड़े हुए हैं। इस पर पुलिस की टीम वहां पर पहुंच गई। पुलिस ने वहां से लोगों को हटा दिया।इसके बाद इसके बाद बम निरोधक दस्ते को सूचित किया गया। सूचना मिलने पर सीआईएसएफ के खोजी कुत्ता दस्ते को भी बुलायागया। इसी बीच बैगों से कुछ दूरी पर सो रहा युवक उठकर आया और अपने बैग ले ...