गुड़गांव, फरवरी 2 -- गुरुग्राम। इफको चौक मेट्रो स्टेशन के समीप कैब का इंतजार कर रही एक युवती का बाइक सवार एक युवक ने मोबाइल छीन लिया। इसके बाद युवक मौके से फरार हो गया। थाना डीएलएफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुशांत लोक एक के सी ब्लॉक की निवासी प्रेरणा पहलाजानी ने पुलिस में शिकायत दी कि 30 जनवरी की रात सवा 11 बजे दिल्ली कश्मीरी गेट मेट्रो से इफको चौक मेट्रो स्टेशन पहुंचीं थी। गेट नंबर एक के समीप खड़ी होकर उसने कैब बुक की। कैब का इंतजार कर रही थी। मेट्रो स्टेशन के पास बाइक सवार एक युवक उसे देख रहा था। जैसे ही कैब लेने के लिए मेट्रो स्टेशन से यातायात सिग्नल की तरफ चली तो बाइक सवार इस युवक ने उसका आईफोन-15 छीन लिया। बाइक का नंबर यह युवती देख नहीं सकी, लेकिन उनसे पुलिस को बताया कि युवक का चेहरा उसे याद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...