गुड़गांव, अक्टूबर 26 -- गुरुगाम, कार्यालय संवाददाता। आरडी सिटी रोड पर मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के समीप जेड चौक पर अंडरपास का निर्माण किया जाएगा। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने डीपीआर तैयार करने के लिए एक कंपनी को काम सौंपा है। इसके निर्माण में करीब 100 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। मौजूदा समय में जेड चौक पर यातायात बेहद अधिक है। यातायात पुलिस ने व्यापार केंद्र रोड से इस चौक पर यातायात को वन-वे किया हुआ है। इफको चौक, आरडी सिटी रोड, सिग्नेचर टावर की तरफ से इस चौक पर रोजाना करीब एक लाख से अधिक वाहन निकलते हैं। इस चौक पर जीएमडीए ने यातायात सिग्नल लगाए हुए हैं। करीब डेढ़ मिनट का समय होने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग जाती हैं। सुबह और शाम के समय वाहन चालकों को काफी देर तक यातायात सिग्नल पर फंसना पड़ता है। इस दि...