गुड़गांव, अक्टूबर 29 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) के गुरुग्राम के पांचों स्टेशन के बाहर सड़क और सर्विस रोड पर अव्यवस्था का माहौल है। सर्विस रोड और मेट्रो स्टेशन के गेट के आसपास ऑटो, ई-रिक्शा ने कब्जा किया हुआ है। फुटपाथ पर रेहड़ियां लगी हुई हैं। इससे यात्रियों को मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। आपात स्थिति बनने पर इन कब्जों और अव्यवस्थाओं के चलते एंबूलेंस या दमकल गाड़ी पहुंचने में दिक्कत आएगी। बुधवार सुबह सेक्टर-44 स्थित मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर भारी अव्यवस्थाएं देखने को मिली। फोर्टिस अस्पताल के सामने स्थित मेट्रो स्टेशन के गेट पर तो आवागमन में यात्रियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था। फुटपाथ और सर्विस रोड पर अवैध रूप से रेहड़ियां लगी हुई...