नोएडा, अप्रैल 29 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति के गले से सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत सेक्टर-24 थाने की पुलिस से की है। शिकायत में कानपुर के किदवई नगर निवासी सचिन गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में वह सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली सिलिकान सिटी सोसाइटी में रहते हैं और एक निजी कंपनी में काम करते हैं। सोमवार को रात साढ़े दस बजे के करीब सचिन किसी काम से सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन गए थे। वहां पर खड़े होकर सचिन किसी का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान किसी परिचित का फोन उनके मोबाइल पर आया। वह बात करने में व्यस्त थे, तभी पीछे से एक बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए और सचिन के गले से सोने की चेन झपटकर ले गए। सचिन ने शोर मचाकर बदमाशों को पकड़वाने का भी प्रयास किया, लेकिन बदमाश ...