नोएडा, जुलाई 4 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी कार में गुरुवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। दमकलकर्मियों ने दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। वहां पर दो अन्य कार खड़ी थीं, लेकिन समय रहते चालक ने उन्हें हटा लिया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकलकर्मी पहुंचे। मौके पर दो फायर टेंडर यूनिट की गाड़ी पहुंचीं और आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई जनहानी कोई व्यक्ति नहीं झुलसा और आग की चपेट में नहीं आया, लेकिन कार जलकर क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, इस स्थान पर कुछ दिन पहले एक खड़ी कार में आग लगी थी। आग ने दो अन्य गाड़ियों को चपेट में ले लिया था। वहीं, गुरुवार रात 12 बजे के करीब फिर से आग लग गई। जिस स्थान पर यह गाड़ियां खड़ी होती हैं। वहां पास में गैरेज हैं। वही...