गाज़ियाबाद, नवम्बर 28 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। विजयनगर पुलिस ने मेट्रो स्टेशन से यात्रियों के मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक और तीन मोबाइल बरामद हुए। पुलिस का कहना है कि आरोपी दिल्ली का रहने वाला है। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया बीते 26 नवंबर को विजयनगर थाने में तैनात उपनिरीक्षक अशोक कुमार पुलिस टीम के साथ उत्सव भवन तिराहे के पास मौजूद थे। इसी दौरान बाल्मीकि बस्ती की ओर से बिना नंबर की बाइक पर एक संदिग्ध युवक आता दिखाई दिया। वह पुलिस को देख अचानक मुड़कर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। एसीपी ने बताया कि आरोपी के कब्जे से तीन मोबाइल बरामद हुए। पूछताछ में वह मोबाइलों के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि बरामद मोबा...