लखनऊ, फरवरी 27 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। लखनऊ के मेट्रो स्टेशनों पर गुरुवार को आत्मरक्षा प्रशिक्षण और महिलाओं के अधिकारों के बारे में यात्रियों को जागरूक किया गया। तीन दिवसीय जागरूकता अभियान के पहले दिन भूतनाथ, लेखराज, आईटी और विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम और जागरूकता सत्र आयोजित किए गए। यह पहल सुरक्षित यात्रा वातावरण सुनिश्चित करने के लिए यूपीएमआरसी की प्रतिबद्धता के अनुरूप शुरू की गई है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) के एमडी सुशील कुमार ने कहा कि यूपीएमआरसी और हम राही फाउंडेशन के सहयोग से हम अपने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सार्वजनिक परिवहन सभी के लिए एक सुरक्षित स्थान होना चाहिए और इस तरह की पहल अधिक सुरक्षित आवागमन वातावरण बनाने में अहम भूमिका निभाती है। उन्ह...