नोएडा, जुलाई 23 -- नेशनल मेट्रो कांफ्रेस में इस पर मंथन हुआ गोवा में दो दिन तक चली अफसरों की बैठक नोएडा, प्रमुख संवाददाता। मेट्रो स्टेशनों पर ऑटो-बस सुविधाएं बढ़ाने की योजनाओं में नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) तेजी लाएगा। गोवा में दो दिवसीय नेशनल मेट्रो कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। इस कांफ्रेंस में स्टेशनों पर सुविधाएं बढ़ाने के अलावा मेट्रो लाइन के आसपास के 500 मीटर दायरे को भी विकसित करने को लेकर चर्चा हुई। इस कांफ्रेंस में देशभर से मेट्रो के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इसमें नोएडा से एनएमआरसी के कार्यकारी निदेशक महेंद्र प्रसाद शामिल हुए। कार्यकारी निदेशक ने बताया कि मेट्रो में सफर करने वाले सवारियों की सहूलियत के लिए क्या-क्या और सुविधाएं दी जा सकती हैं, इसको लेकर मंथन हुआ। कार्यक्रम में खासतौर से सवारियों को मेट्रो स्टेशन तक आन...