लखनऊ, अक्टूबर 31 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। बादशाहनगर मेट्रो स्टेशन से बादशाहनगर रेलवे स्टेशन स्काईवॉक के जरिए सीधा जुड़ेगा। पूर्वोत्तर रेलवे ने इसके निर्माण की संस्तुति दी है। मेट्रो कॉरपोरेशन को इस संबंध में प्रस्ताव भी भेज दिया है। शीघ्र ही स्काईवॉक का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। अमृत भारत योजना के तहत बादशाहनगर रेलवे स्टेशन को अपग्रेड किए जाने की रेलवे बोर्ड से संस्तुति मिलने के बाद ही पिछले साल बादशाहनगर रेलवे स्टेशन को बादशाहनगर मेट्रो स्टेशन से स्काईवॉक से जोड़ने की योजना बनाई गई। इसका प्रस्ताव तैयार कर पूर्वोत्तर रेलवे ने रेलवे बोर्ड को भेजा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। इसके लिए 6.3 करोड़ रुपये की संस्तुति भी मिली है। 100 मीटर लंबा होगा स्काईवॉक स्काईवॉक 100 मीटर लंबा और 05 मीटर चौड़ा होगा, जिसके...