भोपाल, मई 30 -- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के प्रवास पर पहुंचेंगे। इस दौरान लाखों महिलाएं उनका स्वागत करेंगी, जिनसे प्रधानमंत्री संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के लिए मेट्रो से एयरपोर्ट तक कई तोहफे भी देने जा रहे हैं। मोदी महिला सशक्तिकरण की प्रतीक अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर आयोजित महिला सशक्तिकरण सम्मेलन को संबोधित करने भोपाल आएंगे। वे यहां महिलाओं से संवाद करेंगे। उनका एक रोड शो भी होगा। इस आयोजन में प्रधानमंत्री के स्वागत, सुरक्षा और संचालन की समूची जिम्मेदारी महिलाएं भी निभाएंगी। उनके कल के प्रवास के पहले राजधानी भोपाल में उनके स्वागत के लिए सरकार और भारतीय जनता पार्टी ने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। स्थान-स्थान पर महिला सशक्तिकरण से जुड़ी कहानियों के हो...