नई दिल्ली, अगस्त 5 -- मुंबई के भिवंडी में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा है, जिसमें 20 साल के सोनू अली नाम के लड़के को गंभीर चोट आई। दरअसल, निर्माणाधीन मेट्रो साइट से लोहे की रॉड अचानक गिर गई और उसके सिर में जा धंसी। वह खून से लथपथ हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब सोनू ऑटोरिक्शा में सफर कर रहा था। घटना थाने-भिवंडी मेट्रो रूट पर नरपोली-धमनकर नाका के पास हुई। वायरल वीडियो में सोनू रिक्शा की पिछली सीट पर बैठा दिख रहा है और उसकी सफेद शर्ट खून से सन गई थी। यह भी पढ़ें- इस राज्य के स्कूलों में अब नहीं होंगे 'बैकबेंचर', फिल्म के एक सीन से बदली सोच यह भी पढ़ें- पुलवामा से सबक लेते तो...आखिरी इंटरव्यू में केंद्र पर खूब बरसे थे सत्यपाल मलिक वीडियो में दिख रहा है कि लोहे की रॉड रिक्शा की छत को चीरती हुई सोनू के माथे में धंस जाती है। आसपास के लोग घायल सोन...