कानपुर, दिसम्बर 5 -- कानपुर। नौबस्ता तक मेट्रो सेवा शुरू होने पर घंटाघर और टाटमिल के जाम की समस्या में कमी आएगी। इस रूट से प्रतिदिन एक लाख लोगों का ट्रैफिक कम होगा। यूपीएमआरसी के थर्ड पार्टी सर्वे के हिसाब जूही, बारादेवी, बसंत विहार और नौबस्ता क्षेत्र के जुड़ने से साउथ का लोड सड़क पर कम होगा। समय की बचत और जाम-प्रदूषण से मुक्ति की वजह से लोग मेट्रो के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। मेट्रो के मुताबिक, 26 जनवरी से ट्रायल शुरू होंगे और अगले वर्ष की शुरुआत में कानपुर सेंट्रल से नौबस्ता तक मेट्रो दौड़ने लगेगी। कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन और शहीद मेजर सलमान खान बस अड्डे के भीतर ही मेट्रो स्टेशन परिसर में ही प्रवेश-निकास द्वार होने से सड़क पर जाम नहीं लगेगा। अभी सेंट्रल पर आने जाने वाले घंटाघर चौराहे से ऑटो-टेंपो और ई-रिक्शा पकड़ते हैं। इसके अल...