नई दिल्ली, अप्रैल 12 -- भारतीय रेलवे देश भर के महानगरों में चलने वाली लोकल और मेट्रो के सफर को और भी ज्यादा सुरक्षित बनाने जा रहा है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा कि स्वदेशी तकनीक से बने कवच का अत्याधुनिक वर्जन 'कवच 5.0' जल्दी ही मुंबई जैसे महानगरों में चलने वाली उपनगरीय ट्रेनों के सुरक्षित संचालन के लिए लॉन्च किया जाएगा। वहीं रेल मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि कवच के इस नए वर्जन से ट्रेनों के बीच में हेडवे में कमी आने की उम्मीद है, जिससे ट्रेनें सुरक्षित और कुशलतापूर्वक चल सकेंगी। कवच 5.0 के दिसंबर तक तैयार हो जाने की उम्मीद है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुंबई के जियो वर्ल्ड कंवेंशन सेंटर में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में अपनी बात रखते हुए कहा कि भारतीय रेलवे ने आगामी ...