गुड़गांव, मई 22 -- गुरुग्राम। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के निर्माण के रास्ते में आ रहे 1801 पेड़ों को काटकर इसके बदले शहर के 17 सेक्टरों को हरा-भरा किया जाएगा। करीब 18010 नए पौधे लगाए जाएंगे। यह योजना गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की पर्यावरण शाखा ने तैयार की है। जीएमडीए की पर्यावरण शाखा के कार्यकारी अभियंता सत्यवीर सिंह ने मिलेनियम सिटी सेंटर से लेकर हीरो होंडा चौक तक की मुख्य सड़क पर लगे पेड़ों की कटाई की मंजूरी वन विभाग से मांगी है। करीब 10 किलोमीटर लंबाई के इस रोड पर पांच हजार पेड़ खड़े हैं। इनमें से 1300 पेड़ ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के निर्माण के बीच में आ रहे हैं। ऐसे में इन्हें काटने की मंजूरी मांगी गई है। इनमें अधिकांश पेड़ नीम और शीशम प्रजाति के हैं। पर्यावरण शाखा के कार्यकारी अभियंता नंबर दो जोगीराम चौहान ने हीरो होंडा चौ...