फरीदाबाद, अगस्त 9 -- फरीदाबाद। केशव भारद्वाज नगर निगम मुख्यालय से लेकर मेट्रो मोड़-ईएसआई चौक तक क्षतिग्रस्त रोड को नए सिरे से बनाया जाएगा। इसके लिए नगर निगम प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। यह रोड पिछले कई वर्ष से क्षतिग्रस्त है। नगर निगम मुख्यालय के सामने से एक रोड बीके चौक की ओर जाती है तो दूसरी रोड नगर निगम मुख्यालय की से दशहरा मैदान के बराबर से मेट्रो रोड की ओर जाती है। यह रोड कई वर्ष से बदहाल ई है। इससे यहां आवाजाही करने वाले वाहन चालकों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है। बारिश होने पर इस रोड के गड्ढों में जलभराव भी हो जाता है। नगर निगम मुख्यालय के बराबर में रोड के क्षतिग्रस्त होने पर शहर के लोग नगर निगम प्रशासन पर ही सवाल खड़ा करते रहे हैं कि जब मुख्यालय के सामने ही रोड क्षतिग्रस्त है तो शहर की बाकी रोड की क्या हालत होगी? इस रोड की जर्जर...