नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- मेट्रो में यात्रियों के बीच बहस, लड़ाई और डांस आदि के वीडियो अक्सर वायरल होते हैं। इस बीच एक वीडियो ने सबको हैरान कर दिया है। कोच के भीतर पेशाब करते हुए बुजुर्ग का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो ने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है। लाइव हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वायरल हुए वीडियो में पायजामा पहने एक बुजुर्ग दो कोच के बीच में किनारे बैठकर पेशाब करते नजर आ रहे हैं। एक यात्री ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा कर दिया। वीडियो के वायरल होते ही यात्रियों और आम जनता में इस व्यवहार को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली। मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली मेट्रो के एक सामान्य डिब्बे में सफर कर रहे बुजुर्ग यात्री ने ...