चंडीगढ़, नवम्बर 9 -- केंद्रीय आवासन, शहरी एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने शहरों में मेट्रो नेटवर्क को बड़ा बयान दिया है। रविवार को गुरुग्राम में आयोजित 18वें अर्बन मोबिलिटी इंडिया सम्मेलन एवं प्रदर्शनी के समापन समारोह में मनोहर लाल ने कहा कि मेट्रो में लग्जरी सीटों को लेकर प्लान बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेट्रो, बस के लिए एक ही नेशनल मोबिलिटी कार्ड बनेगा। उन्होंने सम्मेलन में देश भर से पहुंचे प्रतिनिधिगण को विश्वास दिलाया कि 18वें अर्बन मोबिलिटी इंडिया कांफ्रेंस में रखे गए विचारों व सुझावों को वे अपनी मंत्रालय स्तर पर लागू करने की जिम्मेदारी लेते हैं ताकि इस कांफ्रेंस का उद्देश्य सार्थक हो सके। किया जा रहा मेट्रो सेवा का विस्तार मनोहर लाल ने आगे कहा कि भीड़भाड़ वाले शहरों में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए मेट्रो सेवा का विस्तार...