संवाददाता, अप्रैल 10 -- यूपी के मेरठ में मेट्रो रेल में नौकरी का झांसा देकर नीरज प्रधान और उसके गिरोह के सदस्यों ने छह युवकों से लाखों रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर ब्रह्मपुरी थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। ब्रहमपुरी इंद्रानगर निवासी पिंटू त्यागी ने तहरीर देकर बताया कि नीरज प्रधान निवासी घोपला रिठानी परतापुर ने बताया वह मेट्रो रेल में नौकरी लगवा सकता है। उसकी बातों में आकर पिंटू ने अपने छह परिचित युवकों की उनसे मुलाकात करा दी। नीरज ने नौकरी लगवाने के नाम पर कुछ रकम की डिमांड रखी। सभी ने करीब छह लाख रुपए नीरज प्रधान और उसके गिरोह के लोगों को दे दिए। उन्होंने मेट्रो रेलवे का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दिया। इसे लेकर वह ज्वाइनिंग करने पहुंचे तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। उन्होंने जब नीरज व उसके भाइयों से बात की तो उन्होंने गाली गलौ...