लखनऊ, फरवरी 19 -- लखनऊ, संवाददाता लखनऊ मेट्रो में नौकरी लगवाने का झांसा देकर युवती से कथित अधिकारी ने दुराचार किया। यौन शोषण कर 50 हजार रुपये वसूले। नियुक्ति नहीं होने पर पीड़िता के छानबीन करने पर पता चला कि आरोपी मेट्रो में कार्यरत नहीं है। यह आरोप लगाते हुए युवती ने चिनहट कोतवाली में तहरीर दी है। नौकरी नहीं मिली तो क्या, शादी करूंगा चिनहट एल्डिको कॉलोनी निवासी युवती की मुलाकात जून 2024 में एक युवक से हुई। जो लखनऊ मेट्रो में वरिष्ठ अधिकारी होने का दावा करता है। आरोपित ने युवती की नियुक्ति मेट्रो में कराने का दावा किया। बातचीत के बाद करीब पचास हजार रुपये भी लिए। नियुक्ति के सिलसिले में मुलाकात के दौरान आरोपित ने दुराचार किया। विरोध करने पर बोला कि जल्द ही शादी कर लूंगा। अब तुम नौकरी के चक्कर में मत पड़ो। इसके बाद भी कथित अधिकारी यौन शोषण ...