नई दिल्ली, मई 15 -- रोजाना की ट्रैवलिंग को आसान और सहूलियत भरा बनाने में मेट्रो की बड़ी अहम भूमिका रही है। साफ सुरक्षित स्टेशन, समय पर पहुंचने की गारंटी और एसी की सुविधा; मेट्रो को किन्हीं भी अन्य साधनों से बेहतर बनाती हैं। अब मेट्रो इतनी बेहतर है तो जाहिर है भीड़ भी होगी ही। खासतौर से अगर ऑफिस टाइमिंग पर मेट्रो लेने की सोच रहे हैं, तब तो भारी भीड़ के लिए तैयार हो जाएं। अब ऐसे में सीट मिलना तो लगभग नामुमकिन ही है। परेशानी तब आती है जब आप थके-हारे हों और आराम से सीट पर टिक कर सफर तय करना चाहते हों या फिर आपकी मंजिल कहीं दूर की हो। ऐसी ही सिचुएशन के लिए हम लाएं हैं कुछ कमाल के हैक्स। जी हां, इन छोटी-छोटी बातों को अगर आप गांठ बांध लें तो यकीनन आपका सफर मेट्रो की सीट पर बैठकर ही गुजरेगा।सही कोच को टार्गेट करें आपने भी कभी नोटिस किया होगा कि ज...