लखनऊ, अक्टूबर 14 -- लखनऊ मेट्रो के यात्री माधव कृष्ण का बैग ट्रेन में ही छूट गया। उसमें लैपटॉप, पासपोर्ट, 500 रुपये और आवश्यक कागजात थे। ड्यूटी पर मौजूद अधिकारी ने यात्री का पता कर बैग वापस कर दिया। मेट्रो प्रवक्ता के अनुसार सीसीएस एयरपोर्ट जाते समय जल्दीबाजी के कारण यात्री का बैग मेट्रो ट्रेन के अंदर ही छूट गया। ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात मेट्रो सुरक्षा अधिकारी तेजपाल सिंह की नजर बैग पर पड़ी। उन्होंने वहां मौजूद अन्य यात्रियों से बैग के बारे मे जानकारी ली तो कोई पुष्टि नहीं कर सका। उन्होंने बैग को मुंशीपुलिया स्टेशन कंट्रोलर को सुपुर्द कर दिया। बैग में रखे पहचान-पत्र एवं दस्तावेजों के माध्यम से यात्री से संपर्क कर उनका सामान वापस कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...