नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। क्राइम ब्रांच ने मेट्रो में चोरी और झपटमारी करने वाले एक बदमााश को गिरफ्तार किया है। आरोपी फारुख उर्फ शहजाद सीमापुरी की सनलाइट कॉलोनी का रहने वाला है। उस पर झपटमारी, चोरी और आर्म्स एक्ट के 17 मामलों में शामिल होने का आरोप है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के एक लंबित मामले में गैर-जमानती वारंट भी जारी था। क्राइम ब्रांच ने बताया कि उनकी टीम ने फरार बदमाशों की धरपकड़ को लेकर अभियान शुरू किया है। इसी कड़ी में आरोपी फारुख को सीमापुरी से पकड़ा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...