नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली मेट्रो फेज-4 के तहत प्रस्तावित रिठाला-बवाना-नरेला-कुंडली कॉरिडोर के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस परियोजना के लिए दिल्ली जल बोर्ड की जमीन दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को देने की मंजूरी दे दी है। इस फैसले से रिठाला से रोहिणी सेक्टर-25 तक बनने वाले महत्वपूर्ण पुल का निर्माण शुरू हो सकेगा। मंजूरी के बाद डीजेबी, रिठाला स्थित एसटीपी की 50 वर्ग मीटर जमीन 99 साल की लीज पर स्थायी रूप से डीएमआरसी को देगा। इसके अलावा 1286 वर्ग मीटर जमीन चार साल के लिए अस्थायी तौर पर दी जाएगी। इसके बदले डीएमआरसी कुल 75 लाख 50 हजार 353 रुपये का भुगतान करेगा। यह मामला पिछले कई वर्षों से अटका हुआ था, जिससे मेट्रो लाइन में देरी हो रही थी। अब इस फैसले से न सिर्फ मेट्रो परियोजना त...