गुड़गांव, फरवरी 16 -- गुरुग्राम। रेवाड़ी के गांव माजरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को हरियाणा को नौ हजार 776 करोड़ रुपये की सौगात दी। उन्होंने रिमोट का बटन दबाकर एम्स और पुराने गुरुग्राम को मेट्रो से जोड़ने वाली परियोजना की अधारशिला भी रखी। इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेट्रो परियोजना को भी जल्द पूरा करेंगे। इसका लाभ स्थानीय लोगों के साथ विदेशी कंपनियों को भी होगा। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर के लोगों को भी आने जाने में सुविधा होगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि मिलेनियम सिटी का प्रदेश और देश की प्रगति में बहुत बड़ा योगदान है। प्रदेश को विकसित बनाने के लिए सड़क, रेल और हवाई मार्ग की आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं। हिसार में पहला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा तैयार हो रहा है। जल्द वहां...