बरेली, मई 12 -- मेट्रो प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने की कसरत तेज हो गई है। मेट्रो डिपो के लिए डिजाइन तैयार करने की कवायद शुरू हो गई है। डिपो के लिए जमीन चिन्हित कर ली है मगर इस पर फाइनल मुहर लगनी बाकी है। जमीन तय होते ही प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा। डिपो का डिजाइन को डीपीआर में शामिल किया गया है। इसलिए राइट्स और बीडीए अधिकारियों के बीच बातचीत हो गई है। बरेली में दो रूटों पर दो से तीन कोच की मेट्रो का संचालन होना है। डिपो के लिए 20 एकड़ ऐसी जमीन चिह्नित हो गई है। आईवीआरआई के पास जमीन उपयुक्त है, लेकिन उस पर अभी सहमति नहीं बन पाई है। अधिकारियों की बैठक के बाद इस प्रोजेक्ट पर अंतिम मुहर लगेगी। मेट्रो के प्रेजेंटेशन भी हो चुका है। इस दौरान आईवीआरआई के अधिकारी मौजूद नहीं हो पाए, जिस वजह से जमीन का हल तय नहीं हो पाया है। बीडीए और राइट्स टीम द...