नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। रोहिणी वेस्ट मेट्रो स्टेशन पर सोमवार शाम एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के चलते कुछ समय के लिए मेट्रो संचालन प्रभावित रहा। पुलिस के अनुसार, 39 वर्षीय युवक हेमंत नेगी अवंतिका में परिवार के साथ रहते थे और गाजियाबाद की एक निजी फर्म में कार्यरत थे। अभी तक आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है। करीब 4:30 बजे वह स्टेशन पहुंचे और आधे घंटे तक परिसर में घूमते रहे। प्लेटफॉर्म संख्या दो पर रिठाला से कश्मीरी गेट जाने वाली ट्रेन आने पर उन्होंने अचानक छलांग लगा दी। चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन दुर्घटना टाली नहीं जा सकी। रिठाला मेट्रो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिले दस्तावेजों से पहचान के बाद परिजनों को सूचना दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्...