कानपुर, जुलाई 2 -- कानपुर। चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक अंडरग्राउंड सेक्शन में मेट्रो चलने के बाद आगे के सेक्शन में टनल बनाने का काम चल रहा है। स्वदेशी कॉटन मिल से झकरकटी तक भी टनल बन चुकी है, लेकिन झकरकटी से सेंट्रल तक की सुरंग बनाने में 11 जर्जर मकान बाधा बन रहे हैं। मेट्रो ने इन मकान स्वामियों को नोटिस भेजा है और नगर निगम को भी जानकारी देकर सहयोग मांगा गया है। मेट्रो का कहना है कि जमीन के 16 मीटर नीचे सुरंग बनाने के दौरान यह जर्जर मकान गिर सकते हैं, जिससे जानमाल का नुकसान होने की आशंका है। यूपीएमआरसी के परियोजना प्रबंधक बृजेश कुमार वर्मा ने नगर आयुक्त, नगर निगम के चीफ इंजीनियर समेत सभी संबंधित जोनल अधिकारियों को पत्र भेजा है। दरअसल, अगले दो से तीन महीने में यहां टनल का काम पूरा होना है लेकिन जर्जर मकानों की वजह से एक किमी में टनल निर...