कानपुर, दिसम्बर 9 -- जाजमऊ निवासी ने आरोप लगाया है कि उनकी पहचान के दो लोगों ने उनके बेटे की कानपुर मेट्रो में नौकरी लगवाने और सरकारी कॉलोनी दिलाने के नाम पर दो लाख की ठगी कर ली है। फर्जीवाड़े का पता चलने पर उन्होंने आरोपितों से अपनी रकम वापस मांगी तो उन्हें धमकाया गया है। पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर के आदेश पर आरोपितों के खिलाफ जाजमऊ थाने में मामला दर्ज कराया है। जेके कॉलोनी निवासी अरविन्द कुमार के अनुसार वे मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। पीड़ित ने बताया कि उनकी पहचान के ओमपुरवा निवासी प्रेम सिंह ने उनकी मुलाकात मई 2024 में अहिरवां निवासी अमित कुमार शर्मा उर्फ बबलू से कराई थी। अमित खुद को लखनऊ स्थित सचिवालय में अधिकारी बताता है। पीड़ित ने बताया कि अमित और प्रेम ने उन्हें बेटे की कानपुर मेट्रो में बाबू पद पर नौकरी और सरकारी कॉलोन...