लखनऊ, दिसम्बर 14 -- आईआईटी कानपुर मेट्रो स्टेशन को ऊर्जा संरक्षण की दिशा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट पुरस्कार मिला है। दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की उपस्थिति में केंद्रीय विद्युत और आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर से यूपी मेट्रो के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने इस पुरस्कार को ग्रहण किया। कहा कि ऊर्जा दक्षता के क्षेत्र में नवाचारों को यूपीएमआरसी ने दी नई पहचान दी है। राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार ऊर्जा मंत्रालय के अधीन ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (बीईई) की तरफ से प्रदान किए जाते हैं, जिनका उद्देश्य ऊर्जा खपत में कमी लाने तथा ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने वाले संस्थानों और प्रतिष्ठानों को प्रोत्साहित करना है। इससे पूर्व वर्ष 2019 एवं 2021 में यूपीएमआरसी के लखनऊ मेट्रो को मेट्रो रेलवे से...