आगरा, अगस्त 13 -- एलटी कंपनी के सुपरवाइजर रविंद्र शर्मा निवासी अनुराग नगर बल्केश्वर रोड दयालबाग ने कॉपर की केबल चोरी करने के आरोप में मुकेश निवासी ताजगंज के खिलाफ सदर में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि 12 अगस्त की रात वह निर्माणाधीन मेट्रो की साइट पर तैनात थे। उन्होंने वहां एक अनजान व्यक्ति को देखा। सुरक्षाकर्मी अजय कुमार की मदद से युवक को पकड़ लिया। उसके पास चोरी की कॉपर की केबल, प्लास और कटर मिले। केबल मेट्रो से चुराई गई थी। आरोपित ने पूछताछ में अपना नाम मुकेश बताया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...