गुरुग्राम, अगस्त 4 -- ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन के आसपास छोटे-बड़े शॉपिंग मॉल तैयार होंगे। इस सिलसिले में गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) से जमीन देने की मांग की है। अगले सप्ताह इस सिलसिले में एचएसवीपी प्रशासक वैशाली सिंह की अध्यक्षता में बैठक होगी। जीएमआरएल ने 28.5 किमी लंबी ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के तहत 27 स्टेशन तैयार करने की योजना बनाई है। इसके निर्माण पर करीब 10288 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। इस राशि को केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से मिलकर वहन किया जाएगा। मेट्रो संचालन में आने वाले खर्च को निकालने के लिए जीएमआरएल ने मेट्रो स्टेशन के आसपास छोटे-बड़े शॉपिंग मॉल तैयार करने की योजना बनाई है। इसके तहत एचएसवीपी से जमीन उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है। अधिकांश मेट्रो स्टेशन के समीप एचएसवीपी की...