नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- नई दिल्ली, व. सं। केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली मेट्रो के फेज पांच ए के अंतर्गत तीन नए गलियारों के निर्माण की स्वीकृति देने का प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने स्वागत किया है। इसकी अनुमानित लागत 12014.91 करोड़ रुपये है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मेट्रो के तीनों नए गलियारों जिनमें सेंट्रल विस्टा गलियारा बहुत महत्वपूर्ण है इनके समयबद्ध निर्माण की घोषणा सामायिक है। इसके आने से सेंट्रल विस्टा में आने वाले हजारों सरकारी कर्मियों को सुविधा होगी। इसके निर्माण से सेंट्रल विस्टा क्षेत्र में प्रदूषण भी नियंत्रित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...