झांसी, जून 5 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। राजकीय पॉलीटेक्निक का नया भवन मेट्रो ने तैयार कर लिया है। हैंडओवर से पहले भवन में कुछ खामियां सामने आईं हैं, जिसके निस्तारण के लिए कमेटी ने पत्र लिखा है। सीडीओ के नेतृत्व में पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था। टीम ने नव निर्मित भवन का निरीक्षण किया तो बिजली से जुड़ी कई समस्या सामने आई। इसमें ग्रिड और अर्थिंग की समस्या प्रमुख है। यह सुरक्षा के लिए खतरा है। कक्षाओं में व्हाइट बोर्ड की व्यवस्था नहीं की गई है। स्टूडेंट्स और स्टाफ के लिए पार्किंग भवन बनाने की बात अनुबंध में लिखी गई थी, लेकिन मेट्रो खुली पार्किंग दे रहा है। परिसर में हरियाली के लिए गार्डेन की भी व्यवस्था नहीं की गई है। सीडीओ दीक्षा जैन ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर खामियों के सुधार के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद भवन पॉलीटेक्न...