लखनऊ, अगस्त 13 -- लखनऊ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अथक प्रयासों लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के फेस-1 बी को स्वीकृति मिलने पर वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह और लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी के नेतृत्व में शाम को हजरतगंज चौराहे पर रक्षा मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए जश्न मनाया गया। कार्यकर्ताओं के हाथों में रक्षा मंत्री का कट आउट और लखनऊ में मेट्रो शुभारंभ के समय के पोस्टर थे। एमएलसी मुकेश शर्मा, विधायक ओपी श्रीवास्तव, योगेश शुक्ला, महामंत्री पुष्कर शुक्ला,प्रवीण गर्ग, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, विपिन सोनकर अमित त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर बधाई दी। सभी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ का आभार व्यक्त किया। पंकज सिंह और नीरज सिंह ने तिरंगा यात्रा निकाली लखनऊ। प्रदेश उ...