गुड़गांव, अक्टूबर 4 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के पहले चरण के निर्माण के तहत पिलर की खुदाई का काम जल्द शुरू हो जाएगा। इसको लेकर गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड ने मिलेनियम सिटी मेट्रो स्टेशन के समीप बैरिकेडिंग करना शुरू कर दी है। वहीं, सेक्टर-10 स्थित ऑटो मार्केट की जमीन से मलबे का उठान शुरू हो गया है। पांच सितंबर को ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो का निर्माण शुरू करने के लिए सेक्टर-44 स्थित जीएमडीए कार्यालय के बाहर भूमि पूजन हुआ था। तब से इस जमीन पर पिलर खुदाई का टेस्ट किया जा रहा था। अब यह टेस्ट लगभग पूरा हो चुका है। मेट्रो रूट पर पिलर के निर्माण को लेकर अब जीएमआरएल ने करना शुरू कर दी हैं। अब तक करीब 30 मीटर लंबी एक लेन चौड़ाई में सड़क को बंद किया है। जीएमआरएल के मुताबिक तीन साल के अंदर पहले चरण की परियोजना को पूरा कर लिया ज...