नई दिल्ली, जनवरी 27 -- बॉर्डर 2 फिल्म के अभिनेता वरुण धवन का मुंबई मेट्रो के एक कोच के अंदर लगे ग्रैब हैंडल से लटकते हुए वीडियो वायरल होने के बाद मेट्रो अधिकारियों ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और चेतावनी दी है कि इस तरह के कृत्य नियमों के तहत दंडनीय हैं। महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (एमएमएमओसीएल) ने कहा कि इस वीडियो के साथ वैसा ही डिस्क्लेमर होना चाहिए था, जैसा आपकी एक्शन फिल्मों में होता है। सोमवार को मेट्रो प्राधिकरण ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि महा मुंबई मेट्रो में ऐसा न करें। एमएमएमओसीएल ने कहा कि वरुण धवन- इस वीडियो के साथ आपकी ऐक्शन फिल्मों जैसा डिस्क्लेमर होना चाहिए था। महा मुंबई मेट्रो में ऐसा करने की कोशिश न करें। वीडियो में वरुण धवन मेट्रो कोच के अंदर ग्रैब हैंडल पकड़कर लटकते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि एक अन...