कानपुर, मार्च 11 -- कानपुर। चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक भूमिगत मेट्रो सेक्शन के चालू होने के लिए मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) मंजूरी के पहले छह सदस्यीय टीम ने मंगलवार को दूसरी बार निरीक्षण किया। दो दिनों के सर्वे के बाद दिल्ली में रिपोर्ट मिलने पर एमसीआरएस जनक कुमार गर्ग कानपुर में निरीक्षण करने आएंगे। सीएमआरएस की मंजूरी के बाद सेक्शन पर यात्री सुविधाएं शुरू हो जाएंगी। टीम दो दिनों तक मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो सेक्शन का निरीक्षण करेगी। मंगलवार और बुधवार को मेट्रो ट्रैक, टनल और स्टेशनों का निरीक्षण किया जाएगा। इससे पहले फरवरी के अंत में भी सीएमआरएस टीम कानपुर आई थी। मोतीझील के आगे कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक यात्री सेवाओं के विस्तार से पांच नए स्टेशनों चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज और कानपुर सेंट्रल, वर्तमान...