जमशेदपुर, अक्टूबर 16 -- जमशेदपुर पुलिस अब मेट्रो शहरों की तर्ज पर किरायेदारों के सत्यापन को अभियान चलाएगी। पुलिस ने दिल्ली और इंदौर पुलिस मॉडल को आधार बनाते हुए इस प्रक्रिया के लिए विस्तृत नियमावली तैयार की है। इसके तहत प्रत्येक मकान मालिक को अपने किरायेदार का विवरण पुलिस को देना अनिवार्य होगा। इस अभियान में स्थानीय निकायों की भी सक्रिय भूमिका रहेगी। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि हाल के वर्षों में शहर में साइबर अपराध और गैंगवार की कई घटनाओं में किरायेदारों की अहम भूमिका सामने आई है। कई मामलों में आरोपी किरायेदार के रूप में रहकर ही अपराध को अंजाम देते पाए गए। पुलिस की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि शहर में साइबर अपराध से लेकर ठगी, हत्या और हथियारबाजी जैसे मामलों में किरायेदारों की संलिप्तता बढ़ी है। इसी को देखते हुए पुलिस ने पूरे शहर म...