कानपुर, अक्टूबर 13 -- कानपुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गणेश शंकर विद्यार्थी की नरोना चौराहे पर लगी प्रतिमा को मेट्रो के काम की वजह से हटाया गया था। मेट्रो सेवा मई में शुरू होने के बाद भी प्रतिमा न लगाए जाने के विरोध में सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने सोमवार को नयागंज मेट्रो स्टेशन के बाहर धरना दिया। विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि पं. गणेश शंकर विद्यार्थी कानपुर की शान हैं, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। उनकी प्रतिमा का गायब होना पूरे शहर का अपमान है। उन्होंने एक माह के भीतर प्रतिमा को पुनः स्थापित करने, नयागंज मेट्रो स्टेशन का 'पं. गणेशशंकर विद्यार्थी स्टेशन पर रखे जाने और प्रतिमा गायब करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा को सौंपा। मेट्रो के डीजीएम सुनील रा...