नई दिल्ली, अगस्त 24 -- अनुराग बसु की रोमांटिक ड्रामा फिल्म मेट्रो इन दिनों 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। अगर आप ये फिल्म सिनेमाघरों में नहीं देख पाए हैं तो अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। बॉलीवुड की ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर जैसे सितारे नजर आए थे। कब और कहां रिलीज होगी मेट्रो इन दिनों मेट्रो इन दिनों 29 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म ने भारत में 55.16 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, दुनियाभर में इस फिल्म ने करीब 65.08 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म में नजर आए थे ये कलाकार इस फिल्म को अनुराग बसु ने डायरेक्ट किया था। फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में...