गुड़गांव, अक्टूबर 10 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली-जयपुर हाइवे पर सेक्टर-33 स्थित ट्रांसपोर्ट नगर की प्रस्तावित जमीन में ट्रालों के प्रवेश को बंद किया जाएगा। एचएसवीपी ने यह जमीन ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो का कास्टिंग यार्ड तैयार करने के लिए जीएमआरएल को सौंप दी है। जीएमआरएल ने प्रवेश गेट पर अवरोधक लगाने के लिए बुधवार को खुदाई का काम शुरू कर दिया। गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) ने ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के पहले चरण का निर्माण कार्य दलीप बिल्डवेल नामक कंपनी को सौंपा है। इस कंपनी ने सेक्टर-33 स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में कास्टिंग यार्ड बनना शुरू कर दिया है। कंपनी ने अपना कार्यालय इस जमीन पर तैयार कर लिया है। जीएमआरएल ने कास्टिंग यार्ड के लिए एचएसवीपी से करीब 25 एकड़ जमीन मांगी थी। यह जमीन एचएसवीपी ने जीएमआरएल के सुपुर्द कर दी है। ब...