बरेली, सितम्बर 24 -- बरेली। मेट्रोविजन अस्पताल के खिलाफ मंगलवार को लोगों ने हंगामा कर दिया। आरोप लगाया कि अस्पताल में डॉक्टर-स्टाफ की लापरवाही के चलते महिला मरीज के हाथ में संक्रमण हो गया और तीन अंगुलियां काटनी पड़ीं। अस्पताल के खिलाफ शिकायती पत्र देने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से नाराज लोगों ने शिवसैनिकों के साथ सीएमओ कार्यालय में जमकर नारेबाजी की। सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने जांच कमेटी गठित कर रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर मामला शांत हुआ। शिवसेना के पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं के साथ सीएमओ कार्यालय पहुंचे फतेहगंज पश्चिमी के मितोरा निवासी धनपाल ने लिखित शिकायत की। उन्होंने बताया कि पत्नी ममता को बीते 2 सितंबर को मेट्रोविजन अस्पताल में भर्ती कराया था। उनका आरोप है कि इलाज के दौरान हुई लापरवाही के चलते हाथ में संक्रमण ...