रुद्रपुर, जून 7 -- रुद्रपुर, संवाददाता। मेट्रोपोलिस सोसाइटी में शनिवार सुबह सीवर लाइन के काम के दौरान जेसीबी से गैस पाइप लाइन में लीकेज हो गया। इससे स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पंतनगर फायर यूनिट, इंडियन ऑयल और अडानी गैस प्राइवेट लिमिटेड के कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लीकेज पाइप को तुरंत ठीक किया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार, नैनीताल रोड स्थित मेट्रोपोलिस सोसाइटी की सीवर लाइन अंदर से जाम हो गई थी। इसको लेकर शनिवार सुबह ठेकेदार जेसीबी के जरिए खुदाई कर सीवर लाइन को ठीक कर रहा था। इस दौरान जेसीबी से गैस पाइप लाइन फट गई और गैस आसपास फैलने लगी। गैस की गंध से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और बच्चों और बुजुर्गों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने लगे। सूचना पर सोसायटी अध्यक्ष देवेंद्र शाही भी मौके पर पहुंचे औ...