रुद्रपुर, अगस्त 2 -- रुद्रपुर,संवाददाता। आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत शहर की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और कदम उठाया गया है। आकांक्षी विकास खंड कार्यक्रम के तहत रुद्रपुर के वेंडिंग जोन और मेट्रोपोलिस मॉल में आकांक्षा हाट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सीडीओ दिवेश शाशनी ने फीता काटकर किया। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण कर उत्पादों की गुणवत्ता की सराहना की और बिक्री को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए। सीडीओ ने बीडीओ गदरपुर को मौसमी मांग के अनुरूप उत्पाद राखी, तिरंगा झंडा आदि प्राथमिकता से स्टॉलों पर प्रदर्शित किए जाने के निर्देश दिए। स्वयं सहायता समूहों को राज्य स्तरीय मेलों और प्रदर्शनियों में भाग लेने के लिए आयोजकों से समन्वय स्थापित कराने पर जोर दिया। उन्हो...